एक सप्ताह में निपटाएं सभी प्रकरण, राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
सिवनी एक सप्ताह में निपटाएं सभी प्रकरण, राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ टिंग की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, सभी एसडीएम राजस्व, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टरद्वारा राजस्व न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित अविवादित नामांतरण तथा बटवारा प्रकरणों तथा छह माह से अधिक समय से लंबित सभी प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को त्वरित रूप से राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग से जुड़ी जनहितैषी योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण भू अधिकारी योजना तथा धरणाधिकार योजना पर राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र किसानों के आधार अपडेशन प्रगति का अवलोकन कर लंबित किसानों के आधार अपडेशन पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन तथा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।