सनसनी:लापता महिला की तीसरे दिन रेल पुल के नीचे मिली लाश
कटनी सनसनी:लापता महिला की तीसरे दिन रेल पुल के नीचे मिली लाश
डिजिटल डेस्क, कटनी परिजन महिला की खोजबीन कर रहे थे। तीनों बच्चे भी दरवाजे में आहट सुनकर दौड़े चले आते थे कि शायद उनकी मम्मी लौट आई है, या फिर कोई मम्मी की जानकारी लेकर पहुंचता होगा, लेकिन तीसरे दिन परिजनों और बच्चों के ऊपर तब दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब महिला की मौत की खबर आई। मामला रीठी थाना अंतर्गत कटनी-बीना रेलखंड पर हरदुआ स्टेशन और सिमरा रेल फाटक के बीच ऊमर खोल रेल पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में शव मिलने का है। गुरुवार सुबह एक महिला का शव पड़ा रहा। जिसकी पहचान हरदुआ निवासी पार्वती(35) पति अशोक कुमार के रुप में की गई है। पीएम कराते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें और अधिक बताया जा सकता है।
खेत के लिए निकली थी महिला
मृतिका के ससुर ने पुलिस को बताया कि पार्वती 1 मार्च शाम 6 बजे खेत म ने को लेकर कहकर निकली हुई थी। देर शाम तक जब उनकी बहू नहीं लौटी तो वे स्वयं खेत गए। इसके बावजूद महिला का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रिश्तेदारों को भी सूचना दी।
तीन बच्चों से छिना मां का आंचल
पार्वती के पति अशोक कुमार की मौत करीब चार वर्ष पहले हादसे में हो गई । जिसके बाद ससुर और वह मिलकर अपने तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। इस विपिदा से तीनों बच्चों से मां का आंचल छिन गया है। घटना स्थल पर महिला के गले में गमछा बंधा हुआ था। नाक से खून निकल रहा था। मृतिका के ससुर मंगीलाल और पिता भूरा ने हत्या का संदेह जताया है।