दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2022 का शानदार दूसरा दिन, देर रात तक थिरके कदम

आरती के साथ फ्री स्टाइल में छाए प्रतिभागी दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2022 का शानदार दूसरा दिन, देर रात तक थिरके कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-30 13:48 GMT

डिजिटल डेस्क,कटनी। स्थानीय साधूराम स्कूल मैदान में दैनिक भास्कर गरबा में भक्तिगीतों के साथ फ्री स्टाइल में प्रतिभागी छाए रहे। शुक्रवार शाम मां आदिशक्ति के पूजन अर्चन के साथ गरबा उल्लास चरम पर पहुंचा। प्रतिभागियों ने भाई भाई राउंड में जमकर गरबा खेला। राजस्थानी, गुजराती एवं फिल्मी गानों की धुनों पर प्रतिभागी जमकर झूमे। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मां आदिशक्ति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जैसे-जैसे सुर ताल और ढोल की थाप पर लय बढ़ी गरबा खेलने वालों का उत्साह भी बढ़ता गया। दैनिक भास्कर गरबा उत्सव में शहर के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे।

दूसरे दिन के गीत संगीत सुर लय ताल में हर कोई माता की भक्ति में डूबा नजर आया। गीत, संगीत व गरबा खेलने के साथ आराधना और भक्ति का यह संगम 2 अक्टूबर तक चलेगा। पारंपरिक राजस्थानी व गुजराती ड्रेसअप के कलरफुल ड्रेस में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ ट्रेनर्स ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से बारडोली की धरा को सतरंगी बनाया।  शुक्रवार शाम मां आदिशक्ति के पूजन अर्चन के साथ गरबा उल्लास चरम पर पहुंचा।  राजस्थानी, गुजराती एवं फिल्मी गानों की धुनों पर प्रतिभागी जमकर झूमे। कागज के दो पंख लेके उड़ा चला जाए रे..., म्हारी अंबा माई के सामने ये गरबो है रे..., ए नाम की मोहिनी गरबो..., ओ ही कियो जो मारी बांसुरी... की पैरोडी ने प्रतिभागियों में जोश भरा वहीं ऑडियंस भी झूमते नजर आए।

गीत संगीत की धुन पर सुहानी शाम से रात तक बारडोली की धरा पर दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव की छटा बिखरी रही। साधूराम स्कूल प्रांगण में दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव- 2022 के शानदार चार दिवसीय परफार्मेंस के दूसरे दिन प्रस्तुतियों से रूबरू होने शहर के साथ ही आासपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में साधूराम ग्राउंड पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां आदिशक्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

दूसरे दिन उत्साह में हुआ इजाफा

चार दिवसीय गरबा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागी कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आए। आदिशक्ति के पूजन अर्चन के बाद प्रतिभागियों ने आरती की। पार्टिसिपेंट्स सर्कल में ट्रेनर्स के चिर-परिचित निर्देश का पालन करते हुए सैकड़ों शहरवासियों की उपस्थिति में गरबा खेलना शुरु किया। जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा प्रतिभागियों की कला कौशलता परवान चढ़ी। एक से बढक़र एक ड्रेसअप में उपस्थितों ने गुजरात, राजस्थान की संस्कृति का ग्राउंड में जलवा बिखेरा। शानदार गरबोत्सव में कागज के दो पंख लेके उड़ा चला जाए रे, जहां नहीं जाना था ये वहीं चला जाए रे...के सांग्स पर उठे कदमों को पंख लगे और सभी सर्कल में प्रतिभागी तय समय में रात तक झूमते रहे।

आर्केस्ट्रा की धुन ने माहौल को बनाया रंगीन

जैसे-जैसे सुर ताल और ढोल की थाप पर लय बढ़ी गरबा खेलने वालों का उत्साह भी बढ़ता गया। दैनिक भास्कर गरबा उत्सव में शहर के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे। दूसरे दिन के गीत संगीत सुर लय ताल में हर कोई माता की भक्ति में डूबा नजर आया। गीत, संगीत व गरबा खेलने के साथ आराधना और भक्ति का यह संगम 2 अक्टूबर तक चलेगा। पारंपरिक राजस्थानी व गुजराती ड्रेसअप के कलरफुल ड्रेस में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ ट्रेनर्स ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से बारडोली की धरा को सतरंगी बनाया। प्रतिभागियों के साथ ऑडियंस का यही कहना था कि  इस क्षण का हमें लंबे समय से इंतजार था। जी में आता है कि ये पल हमेशा थमे रहें। इन पलों से रुबरू कराने दैनिक भास्कर का शुक्रिया। पारंपरिक ड्रेसअप में सजे धजे पार्टिसिपेंट ने ग्राउंड में कियी फिल्म शूटिंग का अहसास कराया। वाकई ये पल सभी के बहुत खास हैं।
 

Tags:    

Similar News