मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती के मामले में सहयोगियों की तलाश

कटनी मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती के मामले में सहयोगियों की तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 10:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस डकैती के मामले में पुलिस अब उन सहयोगियों का पता लगा रही है जिनके मार्फत आरोपियों ने बिहार से यहां तक पहुंचकर करीब 16 किलो सोना और 3.50 लाख की डकैती को दिनदहाड़े अंजाम दे डाला। इस मामले में पुलिस को यह जानकारी लगी है कि गिरोह के सभी सदस्य अलग-अलग जगहों में ठिकाना बनाये हुए थे।

किसी ने उमरियापान थाना क्षेत्र के पचपेढ़ी में मजदूर बनकर वहां के लोगों को यह बताया कि वह काम करने जिले में आया हुआ है तो स्लीमनाबाद में भी एक अन्य आरोपी ने अपना ठिकाना बनाया था। इसके साथ ही जबलपुर जिले के कुंडम के समीप बहराइच में भी अपना ठिकाना बनाया था। सभी जगहों पर बुधवार को पुलिस टीम पहुंचकर आरोपियों के संबंध जानकारी जुटाती रही। दो टीमें बिहार में भी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि घटना के पांच दिन बाद भी डकैती में सोने की मात्रा को लेकर संशय बरकरार है। फाइनेंस कंपनी और पुलिस मिलकर यह नहीं तय कर पा रही है कि यहां से कितना सोना डकैत अपने साथ लेकर चले गए हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में 6 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें से घटना के 24 घंटे में ही दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। चार आरोपी फरार हैं। इसमें शामिल सातवां आरोपी शहबाज खान भी रिमांड पर है।

Tags:    

Similar News