छात्रा के खाते से निकली छात्रवृत्ति की राशि

एक ही खाता नंबर के दो पासबुक  छात्रा के खाते से निकली छात्रवृत्ति की राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-24 08:54 GMT
 छात्रा के खाते से निकली छात्रवृत्ति की राशि

डिजिटल डेस्क कटनी/बंधी स्टेशन । पासबुक में गफलतबाजी को लेकर  सेंट्रल बैंक सरसवाही में बवाल मचा रहा। दरअसल स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महगवां पडऱभटा निवासी छात्रा वर्षा काछी तीन वर्ष से जमा स्कॉलरशिप की राशि निकलने गई तो पता चला कि उसमें से 12 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। जिसके बाद छात्रा बैंक परिसर में ही फूट-फूट कर रोने लगी। छात्रा ने यहां पर आरोप लगाया कि बैंक की गलती से उसकी राशि किसी अन्य छात्रा के खाते में चली गई। जिसका आहरण दूसरी छात्रा ने कर लिया। अब उसे आगे की पढ़ाई के लिए रुपये की आवश्यकता है तो राशि ही नहीं मिल रही है।
एक नाम की दो खाते
इस बैंक में एक ही नाम के दो खाते खुले हुए हैं। वर्षा पिता अनारीलाल काछी और वर्षा पिता राजकुमार काछी का है। दोनों के नाम से ही एक ही खाता है। जिसके बाद यह शंका जाहिर की जा रही है कि बैंक प्रबंधन की गलती से राशि इधर से उधर हो गई। पीडि़त ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है। 3410215330 नंबर से वर्षा काछी के नाम से दो पासबुक की कापी भी शिकायकर्ता के पास है। जिसने न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।
समझौता की राह पर बैंक के कर्मचारी
गफलतबाजी सामने आने पर अब बैंक प्रबंधन अपनी गलती छिपाने के लिए समझौते की राह पर चल पड़ा है। सोमवार को यह समझौता आम लोगों के बीच पहुंचा।जिसके बाद बैंक प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गलती सुधारने की बजाए अब अधिकारी अपने-आप को बचाने के लिए खातेदारों के बीच ही समझौता कराने में लगे हैं।
इनका कहना है
दो लोगों का एक ही खाता नंबर संभव नहीं है, एक ही नाम के बैंक में कई खातेदार हो सकते हैं। दोनों बालिकाओं को बैंक बुलवाया गया है। पास बुक मिलान करने के साथ अन्य जानकारी लेने के बाद ही इसमें और अधिक बताया जा सकता है।
- राहुल कुमार जैन, प्रबंधक
 

Tags:    

Similar News