घोटाला: करोड़ों के आलीशान मकान में रहते थे घोटालेबाज पिता व पुत्र, रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
घोटाला: करोड़ों के आलीशान मकान में रहते थे घोटालेबाज पिता व पुत्र, रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
डिजिटल डेस्क कटनी। लगभग 32 लाख रुपये के अनाज घोटाले में गिरफ्तार पिता-पुत्र की सम्पत्ति जब्त करने प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को कैमोर पुलिस ने उनके शिवनगर कॉलोनी कटनी स्थित घर से 16 लाख रुपये कीमत की होंडा सिटी कार क्रमांक एमपी-21 सीबी-1274 एवं आठ लाख रुपये कीमत की मारुति बलेनो कार क्रमांक एमपी-21 सीए-6083 जब्त की। कैमोर टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र का शिवनगर कालोनी में आलीशान मकान है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक होगा। उनका फार्म हाउस भी है।
आरोपियों की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। अचल सम्पत्ति के राजस्व विभाग को पत्र लिखा है एवं बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। आरोपी पिता-पुत्र द्वारा कैमोर में तीन राशन दुकानें संचालित की जा रही थीं। इन्ही राशन दुकानों से गरीबों के हिस्से के अनाज की कालाबाजारी कर करोड़ों की सम्पत्ति जुटा ली। एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चंद्रावत द्वारा राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग से कराई गई जांच में 31 लाख, 94 हजार रुपये के घोटाला प्रमाणित हुआ है। जिस पर नागरिक प्राथमिक उपभोक्ता
सहकारी भंडार कैमोर का प्रबंधक/ विक्रेता मनोज मिश्रा एवं उसके पिता राजेश मिश्रा के खिलाफ कैमोर थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मंगलवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।