दसवीं बोर्ड की प्रदेश मैरिट में सतना की सुचिता का पहला स्थान
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं बोर्ड की प्रदेश मैरिट में सतना की सुचिता का पहला स्थान
डिजिटल डेस्क, सतना। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की प्रदेश मैरिट में ब्लू बैल्स हाई स्कूल मैहर की छात्रा सुचिता पांडेय पुत्री सत्यनारायण पांडेय की होनहार बेटी पढ़ लिख कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। 500 के पूर्णांक में 496 नंबर प्राप्त कर उन्होंने स्टेट मैरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुचिता ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए 8 घंटे कड़ी मेहनत करती थी। उन्होंने बताया कि माता-पिता दोनो टीचर हैं और वे हमेशा पढ़ाई में मदद करने के साथ आगे के लिए प्रेरणा देते रहते हैं। वे बताती हैं की परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा कारण सुबह उठकर पढ़ाई करना है जिससे उन्हें एकाग्रता के साथ एग्जाम में फोकस करने का अच्छा मौका मिला। साथ ही वे इस दौरान सोशल मीडिया से भी दूर रहीं जिस वजह से उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आई और न डिस्टर्ब हुई। वे आगे छात्रों को सफलता का मूल मंत्र देते कहती हैं, कि सफल होना है तो अपने लक्ष्य में फोकस रखिए।