30 हजार रुपए की रिश्वत लेते वारंगाफाटा का सरपंच रंगे हाथ धराया

हिंगोली 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते वारंगाफाटा का सरपंच रंगे हाथ धराया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-04 14:37 GMT
30 हजार रुपए की रिश्वत लेते वारंगाफाटा का सरपंच रंगे हाथ धराया

डिजिटल डेस्क, हिंगोली. जिले की कलमनुरी तहसील के वारंगाफाटा में पोल्ट्रीफॉर्म डालने के इच्छुक शिकायतकर्ता को नाहरकत प्रमाणपत्र देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। इस आरोप में सरपंच को एसीबी ने रंगे हाथ धर लिया, कारवाई 4 अक्टूबर की दोपहर की है। जानकारी के अनुसार नांदेड निवासी शिकायतकर्ता को वारंगा फाटा परिसर में पोल्ट्री फार्म स्थापित करना है। जिसके लिए शिकायतकर्ता ने वारंगा ग्रामपंचायत से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने संपर्क किया। वारंगाफाटा ग्राम पंचायत के आरोपी वारंगा निवासी सरपंच ओम कदम ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की मांग की। जिस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की। 

एसीबी ने शिकायत की जांच की, तो शिकायतकर्ता का कार्य आरोपी सरपंच के पास लंबित होने की बात सच साबित हुई। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मंगलवार दोपहर कृषी केंद्र में आरोपी सरपंच ओम कदम को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ धर लिया। कारवाई एसीबी के पुलिस उपाधिक्षक निलेश सुरडकर, पुलिस निरीक्षक विजय पवार, प्रफुल्ल अंकुशकर, सहायकपुलिस उपनिरीक्षक सय्यद युनूस, जमादार विजय उपरे, तान्हाजी मुंडे, राजाराम फुफाटे, ज्ञानेश्वर पंचलिंगे, विजय शुक्ला, महिला पुलिस कर्मचारी योगीता अवचार ने की। प्रकरण में देर शाम आरोपी सरपंच के खिलाफ आखाडा बालापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने की प्रक्रिया की गई।

Tags:    

Similar News