सरपंच ने प्रशासन से की शिकायत, अतिक्रमण हटाने की मांग
मंगेली की सरकारी जमीन में फैक्ट्री का कब्जा सरपंच ने प्रशासन से की शिकायत, अतिक्रमण हटाने की मांग
डिजिटल डेस्क,कटनी। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत मंगेली की शासकीय जमीन पर आयुर्वेद औषधि बनाने वाली फैक्टरी ने कब्जा कर गेट लगा लिया। मंगेली के सरपंच संजय कुमार दाहिया ने तहसीलदार से शिकायत कर फैक्टरी का अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। सरपंच ने तहसीलदार को दिए पत्र में कहा है कि आयुर्वेदिक फैक्टरी एवं शासकीय हजमीन का सीमांकन कराया जाए।
साथ ही शासकीय जमीन रिक्त कराकर ग्राम पंचायत को सौंपी जाए। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने से गांव के आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं। लोगों के खेत जाने के रास्ते बंद कर दिए गए। जिससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय जमीन से फैक्टरी का कब्जा हटाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तहसीलदार ने सीमांकन कराकर अवैध कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है।