डाक सेवा से वंचित है सलेहावासी
सलेहा डाक सेवा से वंचित है सलेहावासी
डिजिटल डेस्क, सलेहा । केंद्र सरकार द्वारा डाक सेवा का वितरण सुचारू रूप से कराने के लिए पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था जनता के लिए उपलब्ध कराई गई है लेकिन शासन द्वारा नियुक्त किए गए डाक सेवक की मनमानी एवं लचर रवैये से सलेहा क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं। चाहे वह आवश्यकतानुसार नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा योजना की किश्त, एटीएम कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज सलेहा डाक वितरण के लिए आते हैं लेकिन डाकिया द्वारा हितग्राहियों को डाक वितरण नही की जाती है। जिसके चलते हितग्राही अपने आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकते रहते है। सलेहा क्षेत्र एक व्यवसायिक क्षेत्र के साथ यहां पर स्टेट बैंक, मध्य भारत बैंक एवं कियोस्क बैंक सहित शासकीय कार्यालय संचालित है। जहां प्रशासन की आवश्यकतानुसार डाक आती हैं जिसका वितरण डाकिया के द्वारा नहीं किया जाता और जहां पर पोस्ट ऑफिस संचालित है वह नगर से इतनी दूर है कि वहां पर कोई भी व्यक्ति डाक डालने नहीं पहुंच पाता और न ही डाकिया की कोई जानकारी रहती है। जिससे सलेहा वासी काफी परेशान हैं।
सलेहा नगरवासियों तथा व्यापारियों ने डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि डाकिया की कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पूर्ण रवैया से यहां की जनता परेशान हैं। डाकिया से यहां के लोग अपनी डाक संबंधित चर्चा करते हैं तो उसके द्वारा असभ्यता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। प्रधानमंत्री बीमा योजना के हितग्राही सलेहा निवासी राजकिशोर खरे द्वारा बताया गया की मैं विगत ०5 माह से अपनी बीमा की किश्त लिए घूम रहा हूं जिसकी जानकारी मेरे द्वारा डाकिया को लगातार दी जा रही है लेकिन उसके द्वारा वह राशि लेने से मना कर दिया गया है और कहा गया है कि मैं शासन के कार्यों को करने में असमर्थ हूं जहां मेरी शिकायत करना हो कर सकते हैं। एक ओर शासन द्वारा जनता की भलाई के लिए डाक सेवक की नियुक्ति की गई है लेकिन इन डाक सेवकों के व्यवहार से सलेहा की जनता काफी परेशान हैं। ऐसे कर्मचारियों को शासन के स्तर का भी भय नहीं होता मनमाने पूर्ण रवैया से यह अपना कार्य संचालित कर रहे हैं। शासन को चाहिए कि यहां की डाक वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप संचालित करायें।