ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा 10 हजार रूपये का ऋण ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा 10 हजार रूपये का ऋण ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
डिजिटल डेस्क, मुरैना। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ता को 10 हजार का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके ब्याज का भुगतान है सरकार करेगी। इस ऋण की वापसी आसान किस्तों में की जा सकेगी। इसके लिए सीधे हितग्राही कामगार सेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना में जाति एवं शैक्षणिक योग्यता का कोई बंधन नहीं रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 18 से 55 वर्ष के स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केश शिल्पी, हाथ ठेला चालक, साइकिल रिक्शा चालक, कुम्हार, साइकिल व मोटरसाइकिल मैकेनिक, बढ़ाई, ग्रामीण शिल्पी बुनकर, धोबी, टेलर, घरेलू कामकाजी महिलाएं, कर्मकार मंडल से संबंधित कामगार इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना अंतर्गत गारंटी व ब्याज सरकार द्वारा दिया जा रहा है। यह आवेदन मोबाइल से, कियोस्क सेंटर व सीएससी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकते हैं।