जीआरपी थाने में मचा हंगामा, दर्ज कराया विरोध
सिपाही के थप्पड़ मारने से भड़के ऑटो चालक जीआरपी थाने में मचा हंगामा, दर्ज कराया विरोध
डिजिटल डेस्क कटनी । मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर जीआरपी थाना परिसर में एक ऑटो चालक सूरज जायसवाल की जीआरपी जवान ने पिटाई कर दी। सिपाही के थप्पड़ मारने से आटो चालक भड़क उठे और हंगामा मचा दिया। जिससे स्टेशन क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल बन गया था। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई गई है। सारे ऑटो चालक इक_े होकर जीआरपी थाना पहुंच गए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो चालक सूरज जायसवाल जब सवारी देखने के लिए जीआरपी थाने के पास खड़ा था उसी समय थाने में एसआई चौबे ने उसे अंदर बुलाया और किसी मामले में गवाही के लिए कागज पर दस्तखत करने कहा। पहले तो ऑटो चालक ने नाम और मोबाइल नंबर में गवाही देने से मना कर दिया था लेकिन प्रेशर डालने पर उसने अपना नाम दूसरा एवं मोबाइल जो बताया था उसमें भी एक अंक में फर्क था। इस बात पर नाराज होकर जवान ने उसकी पिटाई कर दी। थाने पहुंचे ऑटो चालकों का कहना है कि जिस घटना की हमें जानकारी नहीं है उस घटना में हमारे नाम से गवाही में दस्तखत कर देने से आरोपियों के पेशी पर न पहुंचने या उनके वारंट निकलने पर गवाही में दर्ज लोगों के अभी सम्मन्स निकल आते हैं। जिससे उन्हें बेवजह सारा कामकाज छोड़कर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें समय और धन दोनों की हानि होती है । इसीलिए उनके द्वारा अनावश्यक और अनजान कार्रवाई में दस्तखत करने से मना किया जा रहा है। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी बातचीत से मामले को शांत कर दिया है। इस मामले की बड़ी देर तक स्टेशन परिसर में चर्चा बनी रही।