रकम दोगुनी करने का लालच देकर ऐंठे 65 लाख रुपये
तीन आरोपियों के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज रकम दोगुनी करने का लालच देकर ऐंठे 65 लाख रुपये
डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी में निवेश के नाम पर रकम दोगुनी करने वाले तीन आरोपी राम प्रकाश गगवानी, श्रीचंद टहरानी और मुकेश गंगवानी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। निवेशकों में बाबा नारायण शाह वार्ड निवासी विनोद कुमार नागवनी के साथ अन्य 23 लोगों ने इस आशय की शिकायत एसपी से की थी कि फर्जी चिट फंड कंपनी के नाम पर निवेशकों से आरोपी ने 64 लाख 74 हजार रुपये जमा कराये हैं। परिपक्वता के बाद राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी अन्य निवेशकों से लिस्ट के आधार पर पूछताछ की जाएगी। विनोद नागवनी ने पुलिस को बताया कि उसने 2 लाख 25 हजार रुपये जमा कराये थे। 9 हजार 375 रुपये प्रतिमाह आरोपियों को रुपये देता रहा। उसके साथ अन्य लोग भी अलग-अलग मंथली के हिसाब से रुपये जमा कराते रहे। उक्त रुपये से आरोपियों ने कटनी शहर और बाहर प्रापर्टी खरीदी है।
प्रापर्टी का दिखाते थे सब्जबाग
तीनों आरोपी माधवनगर के रहने वाले रहे। निवेशकों को ये प्रापर्टी का सब्जबाग दिखाते थे। इसके लिए एक चिटफंड कंपनी भी बना रखी थी। निवेशकों को कहा जाता था कि प्रापर्टी में रुपये निवेश करने पर वह कम समय में ही डबल हो जाता है। जालसाजों के बहकावे में लोग आते गए। धीरे-धीरे 23 लोग इस जालसाज के चक्कर में फंस गए। जब रुपये देने का समय आया तो राम प्रकाश गंगवानी निवेशकों की नजर से दूर हो गया। श्रीचंद बहरानी यह कहकर मुकरने लगा कि उसका अब इस कंपनी से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद निवेशक एसपी के पास पहुंचे।