32 लाख की डकैती, दो ट्रकों में भरकर ले गए 24 टन एल्युमिनियम तार
यवतमाल 32 लाख की डकैती, दो ट्रकों में भरकर ले गए 24 टन एल्युमिनियम तार
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। दस से 11 डकैतों ने मंगलवार देर रात यवतमाल जिले की मारेगांव तहसील के कानडा गांव में फिल्मी स्टाइल में डकैती डालकर 32 लाख रुपए का माल 2 ट्रकों में भरकर ले उड़े। सुनियोजित ढंग से इस डकैती को डकैतों ने सिर्फ चाकू और पेचकस की सहायता से अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारेगांव तहसील के कानडा गांव में केईसी इंटरनेशनल लि. और एस.बी.यू. साउथ एशिया कंपनी की ओर से 765 केवीडीसी के टॉवर बनाने का काम चल रहा है। यह टॉवर वरोरा से वारंगल के बीच बनाए जा रहे हंै। उसके लिए 24 टन एल्युमिनियम के तार लाए गए थे। यहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी पश्चिम बंगाल के कुमरगंज निवासी युवक आलम बाबर अली (23) और उसका सहयोगी जलील अली घटना के समय चौकीदारी कर रहे थे। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक बजे साइड पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और दोनों चौकीदारों से मोबाइल छीनकर उनके हाथपैर बांध दिए। बाद में क्रेन लाकर क्रेन से तीन-तीन टन के एल्युमियन के आठ बंडल समेत कुल 24 टन एल्युमिनियन के तार दो ट्रकों में डालकर फरार हो गए। इस 24 टन एल्युमिनियम की कीमत 32 लाख रुपएबताई जाती है। देर रात दोनों चौकीदारों ने जैसे तैसे अपने आप को छुड़ाया और गांव के एक व्यक्ति के पास जाकर ठेकेदार को इसकी जानकारी दी। शिकायत के आधार पर मारेगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।