बरही और कैमोर में सडक़ों की नहीं होती सफाई,इसके बावजूद अफसर और जनप्रतिनिधि बने हैं अंजान
स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम ने दावों की खोली पोल बरही और कैमोर में सडक़ों की नहीं होती सफाई,इसके बावजूद अफसर और जनप्रतिनिधि बने हैं अंजान
डिजिटल डेस्क,कटनी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में कटनी और कैमोर को छोडक़र विजयराघवगढ़ एवं बरही का परिणाम निराशानजक रहा। 15 हजार से कम आबादी वाले शहरों में विजयराघवगढ़ को 82वां रैंक मिला। जोनल स्तर पर यह पोजीशन 114 रहा। बरही में जरूर राहत की बात रही कि जोनल स्तर पर 63 और स्टेट लेवल पर 42 वां स्थान प्राप्त किया। कैमोर नगर परिषद में स्टेट लेवल में 29 और जोनल स्तर पर 46 वां स्थान प्राप्त किया। जिस हिसाब से विजयराघवगढ़ विधानसभा के दोनों नगर परिषद में खींचातानी मची रही। उसका परिणाम ही रहा कि यहां के अमले की मनमानी के चलते जोन स्तर के साथ प्रदेश स्तर में भी अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने सफाई के मामले में प्रशासन की किरकरी करा दी।
कैमोर: फीडबैक देने में नहीं ली रुचि
कैमोर नगर परिषद को शौच मुक्त नगर में ओडीएफ ट्रिपल प्लस का खिताब मिला। प्रेरक दौड़ सम्मान में भी अच्छा स्थान मिला, लेकिन फीडबैक देने में लोगों ने रुचि नहीं ली। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा घर-घर जाकर नगर परिषद के स्वच्छता अभियान का जायजा लिया था। इसके अलावा एप के माध्यम से भी लोगों से फीडबैक मांगा गया था, लेकिन यहां के अमला इस तरह से निष्क्रिय रहा कि दफ्तर में ही बैठकर स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरुक करते हुए बजट को फूंकते रहे। नगर परिषद कैमारे ने वर्ष 2020 में 122 वां रैंक, 2021 में 127 वां रैंक रहा। सीएमओ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि आगामी समय में स्वच्छता को लेकर सभी के सहयोग से और बेहतर प्रयास किया जाएगा।
विजयराघवगढ़: हर स्तर पर अनदेखी
विजयराघवगढ़ नगर परिषद भले ही राजनैतिक का केन्द्र बिन्दु कहलाता है, लेकिन जिस तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम सामने आया है। उससे तो यह बात साफ है कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मैदान में काम करने की बजाए कुर्सी बचाने के चक्कर में ही इधर-उधर घुमते रहते हैं। जोन स्तर पर इसे 114 वां स्थान मिला। स्टेट लेवर में तो 82 वां पोजीशन रहा। यह स्थिति पंद्रह हजार से कम आबादी वाले नगर परिषद के अन्य शहरों में रही। यहां पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सडक़ों की सफाई, सौंदयर्ता और रोजाना सफाई में कम अंक ही इस परिषद को मिले।
बरही: रिपोर्ट पर अमले ने डाला परदा
बरही के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में तो अमले ने पर्देदारी प्रथा रखी है। शनिवार को जहां स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पूरे देश और एक-एक नगरीय निकाय में जनप्रतिनिधि और अफसरों को रैंकिंग को लेकर उत्सुकता रही। वहीं यहां पर तो पूरा का पूरा अमला यह पहले से ही मानकर चल रहा था कि उनका नंबर नहीं लगने वाला है। बरही को जोन स्तर पर 63 और स्टेट लेवल पर 42 वां स्थान रहा। सडक़ों और जलस्रोतों की सफाई में तो इसे 25 फीसदी से भी कम अंक मिले।