मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफनाएं, कई गांव का सड़क संपर्क कटा, दो दिनों से आवागमन अवरूद्ध
बालाघाट मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफनाएं, कई गांव का सड़क संपर्क कटा, दो दिनों से आवागमन अवरूद्ध
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । हफ्ते भर से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर के नदी-नाले उफान पर देखे जा रहे हैं। दो दिनो से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। डूब प्रभावित नदी किनारे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है। लगातार बारिश जारी रहने से बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जानकारी में तहसील खैरलांजी अंतर्गत ग्राम गुनई में चंदन नदी मे पानी बढऩे की स्थिति मे नदी किनारे बसे तीन परिवारों को ग्राम मे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। गांव में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणजनो को सूचना दी गई है कि वे कोई भी व्यक्ति नदी किनारे ना जाये तथा अपने मवेशियो को न जाने दे। इसी तरह तहसील खैरलांजी में ही भौरगढ़, टेमनी मार्ग पर रस्सी बांधकर आवागमन अवरुद्ध किया गया है, ताकि बाढ़ की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सके ग्राम भौरगढ़ में निचली बस्ती में घरों के सामने जलभराव होने से चार परिवार को स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। वारासिवनी के टोडिया नाला भी उफान पर है, जो चंदन नदी में ही जाकर मिलता है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र लांजी के ग्राम ओटेकशा में पुलिया क्षतिग्रस्त गया है, जिसके मरमत को लेकर एसडीएम लांजी द्वारा निरीक्षण किया गया और आवागमन को लेकर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया गया है। जिले में अनेक छोटे छोटे गावो के पहुंच मार्ग भी बाढ़ की वजह से बंद है। बालाघाट में 16, जूलाई से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 19 जुलाई को अतिवृष्टि के संकेत दिए है।