सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक की मौत

मैहर कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर को हुआ बड़ा हादसा सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-01 10:13 GMT
सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर कस्बे में रविवार दोपहर को गर्वमेंट कॉलेज के कर्मचारी की इनोवा कार की ठोकर लगने से बाइक सवार और राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
अलाउद्दीन चौक पर हुई घटना-
टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के क्लर्क  सम्पत प्रसाद रावत पुत्र मिठाईलाल रावत 46 वर्ष, (निवासी हनुमान टोला मैहर) दोपहर करीब 2 बजे इनोवा कार क्रमांक एमपी 18टी- 2825 को लेकर जेल रोड से अग्रसेन चौराहे की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान अलाउद्दीन चौक के पास पहुंचते ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर बाइक सवार राजेन्द्र यादव पुत्र उजियार यादव 18 वर्ष, निवासी कल्दा थाना उचेहरा और कल्लू अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल 45 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं घटना के बाद भागने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बेकाबू कार की टक्कर लगने से 4-5 अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं, मगर कोई अस्पताल नहीं आया।
एक घायल की जबलपुर में सांसें थमी-
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी, मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सतना रेफर किया गया। मगर होटल संचालक कल्लू अग्रवाल को परिजनों के द्वारा जबलपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी क्लर्क सम्पत प्रसाद रावत को हिरासत में लेकर आईपीसी की धारा 279 और 337 का अपराध दर्ज कर लिया है। मर्ग डायरी मिलने पर धारा बढ़ाई जाएगी।

Tags:    

Similar News