10 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार
सीमांकन के उपरांत फील्ड बुक तैयार करने के एवज में मांगी थी घूस 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। ढीमरखेड़ा स्थित राजस्व निरीक्षक मंडल कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आरआई राकेश पांडे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा। राजस्व निरीक्षक ने रामपुर निवासी रंजीत पटेल से जमीन के सीमांकन के उपरांत फील्ड बुक तैयार करने व बेदखली आदेश का पालन कराने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। बुधवार 10 नवंबर को पीडि़त ने 500-500 रुपये के 20 नोट ढीमरखेड़ा स्थित कार्यालय में राकेश को दिए। पीछे से लोकायुक्त पुलिस पहुंच गई। नोट को आरआई ने पेंट की जेब में ही रखा था। नोट इधर-उधर न होने पाए। जिसके लिए आरआई के दोनो हाथ पकड़ लिए गए। इसके बाद आरआई के हाथ भी धुलवाए गए। पेंट और नोट की पुलिस ने जब्ती बना ली है। टीम में निरीक्षक कमल सिंह उइके, भूपेन्द्र कुमार दीवान, आरक्षक अमित मंडल, पंकज तिवारी, विजय सिंह विष्ट और चालक जीत सिंह शामिल रहे।