सुपर स्पेशलिटी में पहली बार रीनल एंजियोप्लास्टी

रीवा सुपर स्पेशलिटी में पहली बार रीनल एंजियोप्लास्टी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-15 09:28 GMT
सुपर स्पेशलिटी में पहली बार रीनल एंजियोप्लास्टी

डिजिटल डेस्क,  रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कॉर्डियोलाजी विभाग में पहली बार रीनल एंजियोप्लास्टी की गई। डॉ. एसके त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा 25 वर्षीय युवती की रीजनल एंजियोप्लास्टी की गई। बैढऩ जिला सिंगरौली निवासी रिया गुप्ता हाइपरटेंशन एवं सांस फूलने की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं थी। परीक्षण के बाद पता चला कि मरीज की दाईं किडनी की नस पूर्णत: बंद है और बाईं किडनी की नस लगभग 90 प्रतिशत बंद है। जिसके कारण मरीज की किडनी खराब होने के कगार पर थी। डॉ. एसके त्रिपाठी ने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहन द्विवेदी से परामर्श कर एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया और अस्पताल में पहली बार कॉडियोलॉजी विभाग में नो टच टेक्निक से रीनल एंजियोप्लास्टी की गई। अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विगत कई वर्षों में गंभीर मरीजों के जटिल से जटिल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर प्रदेश में नया आयाम स्थापित कर रहा है। कैथ टीम के सदस्य जयनारायण, सत्यम, सुमन एवं मनीष तथा नर्सिंग स्टाफ की ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News