काउंटिंग के लिए तैयार सरकारी महकमा,अधिकारी-कर्मचारी सभी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त

काउंटिंग के लिए तैयार सरकारी महकमा,अधिकारी-कर्मचारी सभी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-21 08:56 GMT
काउंटिंग के लिए तैयार सरकारी महकमा,अधिकारी-कर्मचारी सभी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कलमना में 23 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए एक हजार से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी यहां लगाई गई है। जिले के एक दर्जन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर है। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के अधिकारी काम पर लगे हैं। जिला प्रशासन के 90 फीसदी अधिकारियों की काउंटिंग सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई है। 

कलमना में व्यापक व्यवस्था
कलमना यार्ड में नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो स्वतत्र भव्य काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने से लेकर अधिकारियों के कक्ष व स्टेज की व्यवस्था शेड में की गई है। भव्य-दिव्य इस शेड में सभी जरूरी सुविधा भी उपलब्ध है। तेज गर्मी को देखते हुए दोनों शेड में 200 से ज्यादा कूलर लगाए गए हैं। बिजली व्यवस्था सुचारु रहे, इसलिए महावितरण के अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। मरम्मत व सुधार कार्य में लोक कर्म विभाग के लोग लगे हुए हैं। जिले के लगभग एक दर्जन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी यहां लगे हुए हैं। जिला प्रशासन के उपजिलाधीश स्तर के लगभग सभी अधिकारी यहां  सहायक निर्वाचन अधिकारी है। 90 फीसदी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं। 

वोटों की काउंटिंग से लेकर व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है। बिजली, पानी, जनरेटर, शामियाना, बिछायत, कक्ष, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड हर तरह की व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई है। एक हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को यहां तैनात किया गया है। 20 मई की रात तक काउंटिंग सेंटर पूरी तरह तैयार हो गए। मीडिया सेंटर में कम्प्यूटर व टीवी की व्यवस्था रहेगी।

जिलाधीश मुद्गल ने लिया जायजा 
जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुद्गल ने सोमवार 20 मई को काउंटिंग सेंटरों का दौरा कर यहां का जायजा लिया। यहां की जा रही व्यवस्था पर समाधान जताते हुए अधिकारियों को विशेष सूचना भी दी। 23 मई को सुबह 6 बजे उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। काउंटिंग सेंटर को भी तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा है। सेंटर में मोबाइल मना है। सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम में डले वोटों की गिनती होगी।

एक राउंड के गिनती की घोषणा होने के बाद ही दूसरे राउंड की गणना शुरू होगी। इस दौरान अपर जिलाधीश व रामटेक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी श्रीकांत फडके, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजलक्ष्मी शहा, लोककर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता जनार्दन भानुसे, जिला नियोजन अधिकारी मिलिंग नारिंगे, उपजिलाधीश रवींद्र कुंभारे, जिला आपूर्ति अधिकारी भास्कर तायडे, लीलाधर वार्डेकर व विविध विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News