रैपिड एक्शन फोर्स ने किया शहर में पैदल मार्च

सतना रैपिड एक्शन फोर्स ने किया शहर में पैदल मार्च

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 11:42 GMT
रैपिड एक्शन फोर्स ने किया शहर में पैदल मार्च

डिजिटल डेस्क, सतना। दंगा-फसाद जैसी आपात स्थितियों से निपटने में पारंगत रैपिड एक्शन फोर्स का महत्व हाल के दिनों में हुई घटनाओं के बाद और भी बढ़ गया है। जिले के लिए यह सुकून भरी बात है कि ऐसे हालात बनने पर मात्र तीन घंटे के अंदर आरएएफ की सहायता मिल जाएगी, क्योंकि सतना जिले को आरएएफ की प्रयागराज स्थित 101वीं बटालियन के कार्यक्षेत्र में शामिल कर दिया गया है। इसी सिलसिले में असिस्टेंट कमांडेंट कमलेश पांडेय की अगुवाई में 40 जवानों वाली डेल्टा कम्पनी प्रयागराज से मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर सर्वप्रथम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। 
पहले दिन यहां किया भ्रमण —-
टीआई एसएम उपाध्याय के साथ इस प्लाटून ने अग्रसेन चौक से पैदल मार्च प्रारंभ कर स्टेशन रोड होते हुए अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक, कम्पनी बाग, हनुमान चौक, शास्त्री चौक, भैंसाखाना, बजरहा टोला, डालीबाबा, नजीराबाद होते हुए धवारी और खूंथी का भ्रमण किया। आरएएफ जवानों की कदमताल से असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों और गुंडे-बदमाशों में घबराहट फैल गई तो वहीं आमजन के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। 
एक सप्ताह यहां रहेगी कम्पनी —-
आरएएफ की यह प्लाटून एक सप्ताह तक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर पैदल मार्च करने के साथ ही भौगोलिक और सामाजिक स्थितियों का जायजा लेगी, इसके साथ ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूर्व में हुई घटनाओं के आंकड़े एकत्र करने के अलावा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर दंगा-फसाद की स्थिति बनने पर कम से कम समय में वहां पहुंचकर हालात नियंत्रित करने की रणनीति भी बनाएगी। यह टीम स्थानीय पुलिस को प्रशिक्षित भी करेगी।

Tags:    

Similar News