रापनि की बस ने मालवाहक को मारी टक्कर, 1 मृत- 12 घायल

हादसा रापनि की बस ने मालवाहक को मारी टक्कर, 1 मृत- 12 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-27 13:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। रापनि बस और मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गयी। दुर्घटना सोमवार की दोपहर 4 बजे शहर के पास मारलेगांव फाटा पर घटी। इस दुर्घटना की मालवाहक में सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बस चालक समेत अन्य 12  लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नांदेड़ जिले के कंधार डिपो की रापनि बस क्रमांक एमएच 40 एन 9634 नागपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे मालवाहक क्रमांक एमएच 26 एच 9821 रापनि बस को टकरा गया। दुर्घटना में रापनि बस के सामने वाला हिस्सा और मालवाहक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मालवाहक में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान नांदेड जिले का हदगांव निवासी संतोष गंगाधर कालबांडे (38) के तौर पर हुई। घायलों में उमरखेड़ की पिंपलगांव निवासी सविता आनंद नरवाडे (37), मुखेड तहसील के ग्राम मुगट निवासी सीमा जामोदकर (25), रोशनी जामोदकर (36), कलमनुरी तहसील की येलेगांव निवासी वत्सलाबाई बलिराम काले (75), जनाबाई धोंडीबा कांबले (60), हिमायत नगर का ग्राम डोलारी निवासी कपिल सालवे(29), माहुर का ग्राम कुपटी निवासी मारोती शिंदे (65), रापनि चालक विट्‌ठल मुंडे (40), वाटेगांव निवासी मारुति नरवाडे (75) शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए नांदेड के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मालवाहक में सवार  और घायल हुए 4 लोगों को उपचार के लिए हदगांव ले जाया गया। बताया जाता है कि मालवाहक में निर्माणकार्य की सामग्री थी और इसमें मजदूर भरे हुए थे। मामले की जांच एपीआई प्रशांत देशमुख और जमादार अंकुश दरबस्तवार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News