दुकान व गोदाम पर छापा - 23.48 लाख का तंबाकू व पान पराग जब्त
नागपुर दुकान व गोदाम पर छापा - 23.48 लाख का तंबाकू व पान पराग जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर/उमरेड. किराना दुकान व गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर 23.48 लाख का सुगंधित तंबाकू जब्त किया। किराना दुकानदार गोपाल चौधरी (61), उमरेड निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी का बेटा संदीप (35) फरार है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे को गुप्त सूचना मिली कि, उमरेड के बुधवारी पेठ में एक किराना दुकानदार सुगंधित तंबाकू बेच रहा है। गत 29 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गोपाल चौधरी की किराना दुकान व गोदाम में छापा मारा। छापे में ईगल, होला, विराट, माजा 108, रत्ना 300 नामक सुगंधित तंबाकू, पान पराग व सिल्वर पैकेट सहित करीब 23 लाख 47 हजार 695 रुपए का माल जब्त किया। सहायक निरीक्षक आशीषसिंह ठाकुर की शिकायत पर उमरेड थाने में आरोपी गोपाल तुलसीराम चौधरी और संदीप गोपाल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर गोपाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। फरार संदीप चौधरी की तलाश पुलिस कर रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक आशीषसिंह ठाकुर, हवलदार अरविंद भगत, नरेंद पटले, मिलिंद नांदुरकर, राजेश रेवतकर, नायब अजीज शेख, मयूर ढेकले, अमृत किंगे ने कार्रवाई की।