पीएस और टीम ने भट्टा मोहल्ला में 20 घरों की पकड़ी बिजली चोरी
लाइन लॉस को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा, फेल ट्रांसफार्मर पर भी बनाई योजना पीएस और टीम ने भट्टा मोहल्ला में 20 घरों की पकड़ी बिजली चोरी
डिजिटल डेस्क कटनी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे के दौरे में लाइन लॉस की पोल खुल गई। पीएस टीम के साथ शहर के भट्टा मोहल्ले में पहुंचे। यहां पर टीम को बीस घर ऐसे मिले, जहां पर चोरी की बिजली से काम चलाया जा रहा था। इसके बाद कलेक्ट्रेट हॉल में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिसमें विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक व्ही किरण गोपाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसई संजय अरोरा, डीई ग्रामीण डीके सोनी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
घरेलू फीडर में उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि फीडर में 10 घंटे बिजली दिए जाने के निर्देश दिए। बकायादारों पर कड़ी निगरानी रखें। बकाया होने पर जिनके बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। उन पर भी नजर रखें।
सर्विस लाइन से चोरी-
भट्टा मोहल्ले में अधिकांश घर ऐसे मिले, जो पोल से सर्विस लाइन को काटकर
बिजली की चोरी कर रहे थे। कुछ मीटरों का डिस्प्ले खराब किया गया था। कुछ
मीटर भी जले पाये गए। मीटर में शंट भी पाया गया। प्रुफ के तौर पर सभी प्रकरणों के फोटोग्राफ भी लिए गए। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने मैदानी अमले पर नाराजगी भी जाहिर की। जिसमें उन्होंने कहा कि नियमित रुप से निरीक्षण नहीं होने पर कुछ उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
फेल ट्रांसफार्मरों पर भी चर्चा-
बैठक में फेल ट्रांसफार्मरों पर भी चर्चा की गई। जिसमें पीएस ने कहा कि बकाया राशि के कारण जो फेल ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं। ऐसे ट्रांसफार्मरों को लेकर राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर शिविर आयोजित करते हुए बकाया उपभोक्ता से राशि जमा कराने की कार्यवाही की जाए। हाई लॉस
वाले वितरण ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर सघन चेकिंग की जाए।