जिला अस्पताल की नर्सों पर कार्रवाई का विरोध, आंदलन की चेतावनी देते हुए कहा - फैसला वापस ले सरकार

अहमदनगर जिला अस्पताल की नर्सों पर कार्रवाई का विरोध, आंदलन की चेतावनी देते हुए कहा - फैसला वापस ले सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 06:27 GMT
जिला अस्पताल की नर्सों पर कार्रवाई का विरोध, आंदलन की चेतावनी देते हुए कहा - फैसला वापस ले सरकार

डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। प्रदेश सरकार ने अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग को लेकर 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसका विरोध होना शुरु हो गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि जिला सरकारी अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सों पर कार्रवाई अन्यायपूर्ण है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि गहन चिकित्सा इकाई या किसी अन्य विभाग की सुरक्षा, तकनीकी व्यवस्था की जिम्मेदारी वरिष्ठ और उनके विभागों की होती है, अचानक लगी आग के बाद नर्सों को निलंबित करना ठीक नहीं था। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने फैसला वापस लेने की मांग की है, साथ ही आंदोलन शुरू कर की चेतावनी दी है। 

कर्मचारियों ने कहा कि अब गहन चिकित्सा इकाई में काम नहीं करेंगे, लेकिन विरोध के बाद एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में कार्य जारी रखेंगे। कोरोना काल में सरकारी नर्सों ने कई मरीजों की जान बचाने के लिए दिन रात काम किया था, जब परिवार के साथ रहने नहीं सकते थे, तो नर्सों ने जान पर खेलकर काम किया था। 

Tags:    

Similar News