भांडाफोड़: देश में फर्जी सेना अधिकारी भर्ती रैकेट, एक आरोपी गिरफ्तार, फरार की तलाश जारी

  • भिंगार पुलिस और साउथ कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस को सफलता
  • देश में फर्जी सेना अधिकारी भर्ती रैकेट का भांडाफोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 15:38 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीरामपुर/अहमदनगर। देश में फर्जी सेना अधिकारी भर्ती रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार की तलाश जारी है। गिरोह महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और नई दिल्ली के सैकड़ों युवाओं से संपर्क करता था। इसके बाद विभिन्न स्थान पर फर्जी प्रशिक्षण केंद्र पर बुलाकर फर्जी सेना अधिकारी भर्ती पत्र दिया जाता था। साथ ही उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते थे। समय-समय पर ऑनलाइन कैश और आरटीजीएस कर उनसे लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे रहे थे।

सत्यजीत भरत कांबले (निवासी श्रीगोंदा, जिला अहमदनगर), बापु छबू आव्हाड (निवासी अंबेगांव-पचोरा, तालुका येवला, जिला नासिक), राहुल सुमंत गुरव (निवासी चौसाला, जिला बीड) की मिलीभगत से 6 फरवरी 2022 से 28 मई 2022 तक आर्मी कैंप मुथी चौक (जामखेड़ रोड, अहमदनगर) में भगवान काशीनाथ घुगे (पास्ते, तालुका सिन्नर जिला नासिक निवासी) के साथ भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवा को वर्दी पहनाई गई।

शिकायत के आधार पर भिंगार किम्प पुलिस स्टेशन में धारा 420,468, 475,465, 417,171 (ए), 34 के तहत मामला दर्ज किया गयाl जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने उक्त अपराध में आरोपी की तलाश कर कार्रवाई करने के निर्देश दिएl कैंप पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश मुगलगीर ने एक टीम का गठन किया और गोपनीय जानकारी के आधार पर अपराध में प्रमुख आरोपी सत्यजीत भरत कांबले (निवासी श्रीगोंदा, जिला अहमदनगर) दिल्ली में रहने की जानकारी मिली, पुलिस टीम और पुणे दक्षिणी कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त अभियान चलाया।

जानकारी मिली कि आरोपी सत्यजीत कांबले दिल्ली से महाराष्ट्र चला गया है, तकनीकी विश्लेषण के अनुसार आरोपी कांबले बेलापुर (तालुका श्रीरामपुर, जिला अहमदनगर) आया, जिसके आधार पर टीम ने बेलापुर में जाल बिछाया, भागने की फिराक में कांबले को शिताफी से पकड़ लिया।

कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल भारती के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश मुगलगीर, उमेश पतंगे, संदीप घोडके, दीपक शिंदे, रवि टकले , प्रमोद लहारे, समीर शेख, नितिन शिंदे, राहुल गुंडू और साउथ कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस (पुणे) ने संयुक्त कार्रवाई की।


Tags:    

Similar News