डीजे कोर्ट विखंडन का विरोध, वकीलों ने एनएच में किया चकाजाम
कटनी डीजे कोर्ट विखंडन का विरोध, वकीलों ने एनएच में किया चकाजाम
डिजिटल डेस्क,कटनी। एडीजे कोर्ट विजयराघवगढ़ में खोले जाने के विरोध शुक्रवार को जिला सत्र न्यायालय के सभी अधिवक्ता सडक़ों पर उतर गए। पिपरौंध के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपहर एक से लेकर 3 बजे तक चकाजाम प्रदर्शन किया। इस दौरान जबलपुर-सतना नेशनल हाइवे पर पूरी तरह से आवाजाही बंद रही। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस या ऐसे प्राइवेट वाहन जिनमें मरीजों थे, उन्ही को यहां से निकलने दिया गया। सबसे अधिक फजीहत जबलपुर की तरफ से आने वाले और शहर से इस मार्ग से जाने वाले लोगों को हुई। कानून व्यवस्था को लेकर शहर के चारों थाने की पुलिस मौजूद रही। तहसीलदार भी धरना-प्रदर्शन के दौरान यहां पर रहे। एडीएम रामानुस टोप्पो ने पहुंचकर ज्ञापन लिया, जिसके बाद सडक़ से अधिवक्ता हटे। इस संबंध में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं के साथ उन सभी जिलेवासियों की है। जिनके साथ विकास के नाम पर छलावा किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में अन्य कोर्ट खोले जाने की आवश्यकता है। इस पर ध्यान न देते हुए न्यायालय को ही तोडऩे का काम किया गया है।
वाहन निकालने पर तीखी बहस
चक्काजाम के दौरान जो वाहन चालकों और अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस भी कई बार हुई। पुलिस बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को समझाईश देने का काम करती रही। प्रदर्शन के दौरान वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। कई वाहन चालक पीरबाबा बाईपास में पहुंचने के बाद वापस शहर लौट आए। कुछ वाहन चालक दो घंटे तक पेड़ की छांव के नीचे बैठकर ही प्रदर्शन के समाप्त होने का इंतजार करते रहे। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बारह दिनों से चल रहा विरोध
अधिवक्ता 22 अगस्त से विरोध में बैठे हुए हैं। इस संबंध में 18 अगस्त को अधिवक्ता संघ की बैठक हुई थी। जिसमें विजयराघवगढ़ में लिंक कोर्ट खोले जाने के विरोध में सभी लोगों ने आवाज बुलंद की। पहले तो 22 से 24 अगस्त तक ही न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का अल्टीमेट संघ ने दिया था। सार्थक पहल और सुनवाई नहीं होने से यह विरोध अनिश्तिकालीन में तब्दील हो गया। 12 दिनों के अंदर अधिवक्ता अलग-अलग तरीके से विरोध दर्ज करा चुके हैं। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, जीत जायसवाल, मीना सिंह बघेल, मीत धवल, बृजेश चतुर्वेदी के साथ सैकड़ों की संख्या में वकील रहे।
भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे
अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन में भाजपा एवं कांग्रेस के नेता भी नजर आए। जिनमें भाजपा की पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री अलका जैन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मिथलेश जैन, आशीष तिवारी के साथ अन्य लोग भी नजर आए। पार्टी के इन पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ता के दौर पर हम सभी जिला अधिवक्ता संघ के साथ हैं। अलका जैन ने कहा कि जिस तरह से जिला सत्र न्यायालय का विखण्डन कर विजयराघवगढ़ में एडीजे कोर्ट शुरु किया गया है, वह तर्कसंकत नहीं है।