प्राचार्य ने दिया परीक्षा केन्द्र हटाने का आवेदन।
विवि कर रहा विचार मंथन प्राचार्य ने दिया परीक्षा केन्द्र हटाने का आवेदन।
डिजिटल डेस्क, रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्र हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है। इसी कड़ी में सोहागी महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा परीक्षा केन्द्र हटाने संबंधी आवेदन अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा को दिया गया है। प्राप्त आवेदन को एडी रीवा द्वारा विवि भेज दिया गया है। साथ ही इस संबंध में विवि के अधिकारियों से भी एडी रीवा द्वारा चर्चा की गई है। माना जा रहा है, कि आगले सत्र से सोहागी परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए।
अधिकतर होते हैं यूपी के विद्यार्थी-
बताया गया है कि त्योंथर और चाकघाट में विधि का कोर्स संचालित है। इन कॉलेजों में रीवा जिले के अपेक्षा यूपी के छात्रों सबसे अधिक एडमीशन लेते हैं। यहां एडमीशन लेने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा केंन्द्र सोहागी महाविद्यालय बनाया जाता है। सूत्रों की माने तो सोहागी महाविद्यालय परीक्षा के समय हमेशा ही चर्चा में बना रहता है।
विवि के लिए भी चुनौती-
विवि सूत्रों की माने तो सोहागी कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था की जानकारी विवि को भी है। लेकिन सोहागी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाना विवि की मजबूरी है। अगर सोहागी महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाता तो किसी दूसरे महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। जिससे छात्रों के साथ ही विवि और महाविद्यालयों को भी परेशानी होगी। अब विवि प्रबंधन आगामी सत्र से सोहागी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाएगा या नहीं इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा।
निरीक्षण में मिली थी अनियमितता-
बताया गया है, कि गत दिवस अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा द्वारा सोहागी महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान विधि की परीक्षा दे रहे दो विद्यार्थी नकल करते हुए पाए गए थे। इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र में नंबरिंग के आधार पर भी बैठने को तैयार नहीं थे। जिसके कारण यहां काफी अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी।
सोहागी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान काफी अव्यवस्था देखने को मिली थी। कॉलेज प्राचार्य ने परीक्षा केन्द्र हटाने संबंधी आवेदन दिया था। आवेदन को विवि भेज दिया गया है। इस संबंध में विवि के अधिकारियों से भी चर्चा की गई है। इस संबंध में विवि को निर्णय लेना है।