मन्दसौर: प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद किया कार्यक्रम में 1858 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

मन्दसौर: प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद किया कार्यक्रम में 1858 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-10 10:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना के अतंर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्‍वनिधि संवाद कार्यक्रम का प्रसारण नगरपालिका के सभाकक्ष में एलईडी के माध्‍यम से देखा एवं सुना गया। इस कार्यक्रम को जिले के सभी नगरीय निकायों में दिखाया गया। इस दौरान उपस्थित स्‍ट्रीट वेंडर्स को सोशल डिस्‍टेंस के साथ बिठाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, नगरपालिका अध्‍याक्ष श्री कोटवानी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना से जिले के 1858 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिला। कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण के दौर में गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों की समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जून माह से लागू की है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कम समय में प्रदेश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑनलाइन के माध्यम से प्रदेश के हितग्राहियों से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए उनकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना प्रारम्भ कर गरीबों के लिये यह योजना वरदान साबित हुई है।

Similar News