भागवत पुराण के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर आज निकलेगी कलश यात्रा

देवेन्द्रनगर भागवत पुराण के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर आज निकलेगी कलश यात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-28 06:56 GMT
भागवत पुराण के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर आज निकलेगी कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर । देवेन्द्रनगर से कटन रोड में लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिद्धनाथ श्री मढ़ेश्वर धाम में 28 फरवरी 2022 क्षेत्रवासियों के सहयोग से लगभग 50 वर्ष बाद १8 महापुराण ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महायज्ञ की बीते 15 दिनों से क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस दिव्य आयोजन में वृंदावन से पधारे श्रीकांत महाराज कान्हा जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय  वाचन दोपहर 2 बजे से हरी इच्छा तक होगा। वही श्यामरडांडा निवासी पंडित मुरलीधर गौतम यज्ञाचार्य और पंडित श्री अश्वनी गौतम उप यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन करेंगे। आयोजन 28 फरवरी को 12 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा और 10 मार्च को जल बिहार के साथ समापन होगा। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा। भक्त मंडल समिति सहयोगी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों ने धर्मप्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में सिद्ध स्थल पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News