मावल, शिरूर में मतदान की तैयारियां मुकम्मल, कोरेगांव भीमा केन्द्र पर सुरक्षा बंदोबस्त
मावल, शिरूर में मतदान की तैयारियां मुकम्मल, कोरेगांव भीमा केन्द्र पर सुरक्षा बंदोबस्त
डिजिटल डेस्क, पुणे। मावल और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। उसके मद्देनजर जिले में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। जिला चुनाव अधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि रविवार को चुनाव कर्मियों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। बारामती के चुनावों के समय इवीएम में समस्या नहीं आई।
कोरेगांव भीमा शिरूर निर्वाचन क्षेत्र में आता है। 1 जनवरी 2018 को यहां दो समाज के गुटों में हिंसा हुई थी। इसकी पृष्ठभूमि पर यहां पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवानों का बंदोबस्त तैनात किया गया है। इस केन्द्र को संवेदनशील केन्द्र घोषित किया गया है। केन्द्र का वेब कास्टिंग किया जाएगा।
मावल निर्वाचन क्षेत्र में 2504 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 47 संवेदनशील है। शिरूर में 2296 मतदान केन्द्रों में से 31 संवेदनशील हैं। संवेदनशील केन्द्रों समेत शिरूर के 124 तथा मावल के 230 केन्द्र वेब कास्टिंग के जरिए जोड़े गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से सारी परिस्थिति पर नजर रखी जाएगी।
पांच जगहों पर वीवीपैट मशीन खराब हुए थे, जिन्हें तत्काल बदला गया। इसे लेकर मावल और शिरूर में इवीएम मशीन, वीवीपैट में समस्या ना हो, एहतियात बरती गई है। क्षेत्रीय अधिकारी और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जुन्नर, आंबेगांव इलाके में वायरलेस यंत्रणा तथा सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं।