दसवीं मेरिट के आधार पर मिलेगा पॉलीटेक्निक में प्रवेश, इस साल से लागू हो जाएगी नई व्यवस्था।
अब नहीं होगी पीपीटी परीक्षा दसवीं मेरिट के आधार पर मिलेगा पॉलीटेक्निक में प्रवेश, इस साल से लागू हो जाएगी नई व्यवस्था।
डिजीटल डेस्क, रीवा। अब पॉलीटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिए पीपीटी परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि दसवीं की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएग। ये व्यवस्था इस साल से लागू कर दी जाएगी। इस संबंध में शासन ने अपनी सहमति भी दे दी है।
बताया गया है कि सत्र 2022-23 से ही विद्यार्थियों का प्रवेश दसवीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर होना शुरू हो जाएगा। रीवा पॉलीटेक्निक कालेज प्रबंधन की माने तो विगत दिवस तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा शासन को इस संबंध में पत्र भेजा गया था। जिसमें शासन को सलाह दी गई थी कि पॉलीटेक्निक कालेजों में प्रवेश पीपीटी परीक्षा की बजाय दसवीं मेरिट के आधार पर लिया जाए। तकनीकि शिक्षा विभाग के इस सलाह को शासन ने स्वीकार कर लिया और अपनी सहमति दे दी। फलस्वरूप सत्र 2022-23 में पहली बार दसवीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
दो साल से नहीं हुई परीक्षा-
प्रबंधन की माने तो दो साल से पॉलीटेक्निक कालेज में प्रवेश कि लिए पीपीटी का आयोजन नहीं किया जा रहा है। बीते दो वर्ष कोरोना इफेक्ट के कारण पीपीटी नहीं हुई थी। चालू सत्र में शासन ने पूरी तरह से पीपीटी को समाप्त कर दिया है।
मई माह से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया-
बताया गया है, कि मई माह से पॉलीटेक्निक कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है। 20 मई के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की बात प्रबंधन ने कही है। बताया गया है, कि मई माह के प्रथम सप्ताह में दसवीं का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पॉलीटेक्निक कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
क्यों समाप्त की गई पीपीटी-
बताया गया है, कि प्रदेश के अधिकतर पॉलीटेक्निक कालेज में पीपीटी के कारण सीटें नहीं भर पाती थी। अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाते थे। शहर का शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज भी इससे अछूता नहीं है। यहां संचालित दो कोर्स को मिला कर 120 सीटें है। पिछले दो वर्ष को अगर छोड़ दिया जाय तो कभी भी यहां की सीटें पूरी तरह से नहीं भर पाती थी। माना जा रहा है कि मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने का जो नियम लागू किया गया है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि अब पॉलीटेक्निक कालेजों में सीटें भर जाएगी।
जानकारी के अनुसार पीपीटी को समाप्त कर दिया गया है। अब दसवीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमीशन दिया जाएगा।