बगैर लाइट के पोलिंग बूथ, कैसे होगा मतदान
कटनी बगैर लाइट के पोलिंग बूथ, कैसे होगा मतदान
Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 06:48 GMT
डिजिटल डेस्क,कटनी। मतदान केन्द्रों में बिजली और अन्य व्यवस्था सुचारु रुप से रखने के निर्देश दिए गए हैं तो दूसरी तरफ विजराघवगढ़ क्षेत्र के उरदानी में पंचायत भवन और स्कूल भवन के पास लगा ट्रांसफार्मर आठ माह से बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध में सचिव ने बरही जेई को हाल ही में पत्र लिखते हुए कहा है कि इस स्थिति में पंचायत भवन और स्कूल के साथ पूरे गांव में ही बिजली बंद है। ग्राम पंचायत का कोई भी बकाया बिजली बिल नहीं है। पंचायत ने करीब 32 हजार रुपए की अग्रिम राशि भी जमा कराई है। इसके बावजूद समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस स्थिति में निर्वाचन संबंधी कार्यों में बाधा आ रही है। जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए हैं।