पुलिस शहीद दिवस पखवाड़ा पर मिनी मैराथन, पुरूष वर्ग ने 5 किमी ' महिला प्रतिभागियों ने लगाई 3 किमी की दौड़

टीआरएस कॉलेज ग्राउंड से एडीजीपी ने दिखाई हरी झंडी पुलिस शहीद दिवस पखवाड़ा पर मिनी मैराथन, पुरूष वर्ग ने 5 किमी ' महिला प्रतिभागियों ने लगाई 3 किमी की दौड़

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-27 12:00 GMT
पुलिस शहीद दिवस पखवाड़ा पर मिनी मैराथन, पुरूष वर्ग ने 5 किमी ' महिला प्रतिभागियों ने लगाई 3 किमी की दौड़

डिजिटल डेस्क रीवा। पुलिस शहीद दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत  बुधवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिला पुलिस बल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित मिनी मैराथन को रीवा रेंज के एडीजीपी केपी वेंकाटेश्वर राव ने हरी झंडी दिखाई। टीआरएस कॉलेज मैदान से शुरू इस दौड़ के अवसर पर कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौड़ में पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने पांच किलोमीटर और महिला वर्ग ने तीन किलोमीटर की दौड़ लगाई। पुलिस विभाग द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खेल आयोजन हो रहे हैं। बुधवार को टीआरएस कॉलेज से आयोजित मिनी मैराथन सुबह 7 बजे से हुई। यहां सुबह छह बजे से ही प्रतिभागी पहुंचने लगे। जिन्होंने बारी-बारी से पहले पंजीयन कराया, फिर प्रतियोगिता के लिए तैयार हुए। मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ ही दौड़ लगा दी।

Tags:    

Similar News