बस की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, तिरोडा के पुलिस थाने में था कार्यरत

भंडारा बस की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, तिरोडा के पुलिस थाने में था कार्यरत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 13:53 GMT
बस की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, तिरोडा के पुलिस थाने में था कार्यरत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। एसटी बस की टक्कर में घायल हुए पुलिस कर्मचारी की इलाज दौरान मृत्यु हो गई। घटना सोमवार 13 जून की सुबह 11.15 बजे की है, हादसा राजीव गांधी चौक में हुआ। जिसे लेकर भंडारा पुलिस ने एसटी बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक पुलिस कर्मचारी का नाम दुलीचंद गोंदुजी बरवैया उम्र 49 साल है। जो समता नगर का रहने वाला था। साल 2016 से तिरोड़ा पुलिस थाना में हवलदार पद पर कार्यरत था। दुलीचंद गोंदुजी बरवैया तीन माह से बिरसी हवाई अड्‌डे पर तैनात था। भंडारा से अपनी ड्युटी करने बिरसी हवाई अड्‌डे की ओर निकला था। राजीव गांधी चौक पर दुलीचंद की मोटर साइकिल को रामटेक से भंडारा की ओर जा रही एसटी बस क्रमांक एमएच 14 बीटी 0665 ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में पुलिस कर्मचारी दुलीचंद को गंभीर चोट लग गई थी। गंभीर हालात में दुलीचंद को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दुलिचंद बरवैया के परिवार में पत्नी, बेटा-बेटी हैं। 

Tags:    

Similar News