अभियान चलाकर विदेशी नागरिक तलाशेगी पुलिस
सतना अभियान चलाकर विदेशी नागरिक तलाशेगी पुलिस
डिजिटल डेस्क, सतना। भोपाल में बीते दिनों अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर विदेशी नागरिकों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत 1 से 30 अप्रैल तक जिले के सभी थानों की पुलिस घर-घर जाकर बाहरी नागरिकों, किरायेदारों और कर्मचारियों के नाम-पते दर्ज करने के साथ ही प्राप्त जानकारी की तस्दीक भी करेगी। इतना ही नहीं होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, ढाबों और उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों की भी कुंडली तैयार की जाएगी। समस्त जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी भेजी जाएगी। इस अभियान में यदि कोई विदेशी नागरिक अवैध रूप से जिले में निवास करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रक्षा समितियों का लिया जाएगा सहयोग —-
डीजीपी ने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने में पुलिस के द्वारा आरडब्ल्यू, मोहल्ला, नगर व ग्राम रक्षा समितियों की सहायता ली जाएगी। अभी तक अधिकांश मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी नजदीकी थाने में नहीं देते हैं, तो दुकान उद्योग चलाने वाले कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराने से बचते हैं, जिसका फायदा उठाकर अपराधी अक्सर बड़ी वारदात कर जाते हैं। एसपी धर्मवीर सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से आगे आकर अपने किरायेदारों, कर्मचारियों और बाहर से आए लोगों की जानकारी पास के थाने में देकर सत्यापन कराने का आग्रह किया है।