हवाला कांड के आरोपी यासीन को बैंक लेकर पहुंची पुलिस, दो फर्जी खाते की जानकारी

कटनी हवाला कांड के आरोपी यासीन को बैंक लेकर पहुंची पुलिस, दो फर्जी खाते की जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में 6 वर्ष पहले 500 करोड़ के हवाला कांड की गूंज बुधवार को शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से सुनाई दी। हवाला कांड के फरार आरोपी यासीन खान को कोतवाली पुलिस बुधवार को एक्सिस बैंक पहुंची। यहां जांच में दो फर्जी खातों की जानकारी सामने आई। इन बोगस खातों में करोड़ों का बेनामी ट्रांजेक्शन हुआ था। इसके साथ अन्य खातों की भी जानकारी ली जा रही है। अचानक से यासीन को बैंक में देखते उसके साथी बेवसी की नजर से ही निहारते रहे। जांच के समय पुलिस ने उन काउंटरों पर कार्य थोड़ी देर के लिए स्थगित करवा दिया था,जहां पर खातों की जानकारी रही।

गिरोह का रहा महत्वपूर्ण सदस्य

हवाला कांड में तो कई चर्चित नाम पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन गिरोह का यासीन खान भी महत्वपूर्ण सदस्य रहा। एक्सिस बैंक में कर्मचारी बनकर यह तो वेतन बैंक से लेता रहा, लेकिन हवाला के कारोबारियों से जुड़ाव के चलते इसने ऐसे बोगस खाते खोल दिए, जो मजदूर वर्ग के रहे। वर्ष 2016 में ही इसका नाम सामने आ चुका था। इसके बावजूद यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। एक दिन पहले ही इसकी गिरफ्तारी जबलपुर के निज निवास से की गई थी।

बोगस लेन-देन पर एक नजर, हुई थी किरकिरी

फर्जी कंपनियों बनाकर नंबर दो की रकम को नंबर एक में करने के लिए शहर के ही तथाकथित व्यापारी और नामचीन लोग इसमें शामिल रहे। हवाला के रकम को खपाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे मजदूरों के पहचान पत्र हासिल कर लिए, जो पल्लेदारी या फिर रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। आयकर विभाग ने जब इन मजदूरों के खातों में लेन-देन की रकम का हिसाब किया और नोटिस भेजा तो यह मामला सबसे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तक पहुंचा था। हवाला कांड की जांच पूरी नहीं हो सकी थी कि इनका तबादला अन्य जगह पर कर दिया गया था। जिसके बाद कटनी शहर में तबादला रोकने के लिए जनसैलाब उमड़ा था।

Tags:    

Similar News