पुलिस अमलदार स्नेहल गजभिये की विदेश मंत्रालय में नियुक्ति

भंडारा पुलिस अमलदार स्नेहल गजभिये की विदेश मंत्रालय में नियुक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-12 12:03 GMT
पुलिस अमलदार स्नेहल गजभिये की विदेश मंत्रालय में नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पुलिस प्रशासन में 2010 में स्नेहल गजभिए भर्ती हुए। कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी ज्ञान के अनुभव से उनकी नियुक्ति क्राइम ब्रांच तथा सायबर क्राईम सेल में विविध गोपनीय कार्य के लिए नियुक्त किया गया। क्राईम ब्रांच में कार्य करते समय हत्या, डकैती, जबरन चोरी जैसे गंभीर अपराधों को हल करने में स्नेहल ने मह्तवूर्ण भूमिका निभाई है। मिनीस्ट्री ऑफ एक्सटरनल अफेअर्स दिल्ली में नियुक्ति की गई है। उनके तकनिकी ज्ञान के अनुभव से उनपर सायबर सेल की जिम्मेदारी दी गई थी। सायबर सेल में कार्य करते समय विविध तकनिकी अपराध व जांच, सायबर जनजागरण, सायबर अपराध प्रतिबंध तथा विविध शिकायतदारों के साथ हुई ठगी के लाखो रूपये बचाने में सफल हुए है। 

पुलिस नाईक स्नेहल गजभिए के किए उत्कृष्ट कार्य के कारण उनकी मिनीस्ट्री ऑफ एक्सटरनल अफेअर्स दिल्ली में नियुक्ति की गई है। पुलिस नाईक स्नेहल गजभिये यह भंडारा जिला पुलिस दल से विदेश मंत्रालय दिल्ली में नियुक्त हुए पहले अंमलदार है। मिनीस्ट्री ऑफ एक्सटरनल अफेअर्स दिल्ली में कुछ महिने प्रशिक्षण लेकर वह विदेश में सेवा देनेवाले है। इस सरहानीय कार्य के लिए उनको 2019 में पुलिस महासंचालक मुंबई व्दारा उत्कृष्ट अन्वेशन व अपराध सिध्दी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, अपराध शाखा व सायबर सेल के निरीक्षक जयवंत चव्हान, अभिजीत पाटील व सहकारी कर्मचारीयों ने अभिनंदन किया है।

Tags:    

Similar News