पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुए 4 नाबालिगों की कराई घर वापसी

सतना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुए 4 नाबालिगों की कराई घर वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-10 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुए 4 नाबालिगों को खोज निकाल है, जिन्हें न्यायालय में बयान के पश्चात परिजन के सुपुर्द किया गया।
केस- 1
अमरपाटन पुलिस ने बताया कि बीते 5 फरवरी को 17 वर्षीय लड़की घर से गायब हो गई थी, जिसके परिजन की शिकायत पर खोजबीन कर शहडोल के ब्यौहारी से दस्तयाब कर लिया गया। वह माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर सहेली के पास चली गई थी।
केस- 2
रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र से 13 जनवरी को एक नाबालिग कहीं चली गई, जिसके पिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। एक माह की खोजबीन के बाद पता चला कि उक्त लड़की महाराष्ट्र के नासिक में बाल निरीक्षण गृह में है। तब एक टीम को भेजकर उसे वापस लाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि लड़की घर से भागकर नासिक पहुंच गई थी, जहां पुलिस ने गैर सरकारी संगठन के माध्यम से पकड़ लिया और संरक्षण गृह के सुपुर्द कर दिया।
केस- 3
जसो थाना क्षेत्र से 6 फरवरी को लापता हुए 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रिश्तेदार के घर से खोज निकाला। जांच में ज्ञात हुआ कि लड़का परिजन से नाराज होकर चला गया था।
केस- 4
इसी तरह कोलगवां थाना क्षेत्र से 7 दिसंबर 2022 को 16 वर्षीय छात्रा अपने घर से कहीं चली गई, जिसके माता-पिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और दो माह की कोशिशों के बाद सूरत से दस्तयाब कर लिया गया। न्यायालय में नाबालिग ने डांट-फटकार से गुस्सा होकर सूरत चले जाने और मजदूरी कर जीवनयापन करने का खुलासा किया।
 

Tags:    

Similar News