पुलिस ने अपने जवानों के लिए तैयार किए 35 बेड, 12 थानों में 2 इंस्पेक्टर समेत संक्रमितों की संख्या 24

पुलिस ने अपने जवानों के लिए तैयार किए 35 बेड, 12 थानों में 2 इंस्पेक्टर समेत संक्रमितों की संख्या 24

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-18 12:28 GMT
पुलिस ने अपने जवानों के लिए तैयार किए 35 बेड, 12 थानों में 2 इंस्पेक्टर समेत संक्रमितों की संख्या 24



डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान बेहतर उपचार व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने 35 बेड की व्यवस्था कराई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अन्य वैकल्पिक उपायों पर भी विचार चल रहा है। सिविल लाइन थाने में बन कर तैयार नए थाना भवन में 20, पुलिस बैरक में 10 और पुलिस लाइन में ही महिला कर्मियों के लिए 5 बेड का प्रबंध किया गया है।
जहां भाप और गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिकल केटली, प्लस ऑक्सीमीटर , बीपी टेस्ट और थर्मल स्क्रीनिंग और हेल्दी डाइट की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है, जिले के 12 पुलिस थानों में एक थाना प्रभारी और एक कार्यवाहक महिला इंस्पेक्टर समेत 24 पुलिस कर्मी संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें 9 एएसआई, 2 सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल और 9 कांस्टेबल शामिल हैं। उल्लेखनीय है,पिछले साल संक्रमण के पहले चरण में जिले के 57 पुलिस कर्मी चपेट में आए थे।
मैदानी अमले को एसपी ने दी बूस्टअप किट—
 शनिवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने फं्रट लाइन कोरोना वारियर्स में शामिल मैदानी अमले को संक्रमण से बचाव के लिए  बूस्टअप किट वितरित
की। इस किट में आइवर मेक्टिन, जिंक कैप्सूल और विटामिन सी की दवाओं के  अलावा मास्क और सर्जिकल ग्लब्ज भी शामिल हैं।
आईजी की हिदायत-अपनी हिफाजत अपने हाथ-
इसी बीच शनिवार को यहां आए आईजी उमेश जोगा और डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस लाइन, सविल लाइन नया थाना, सिटी कोतवाली, कोलगवां और रामपुरबघेलान थानों को औचक निरीक्षण किया। एसपी धर्मवीर सिंह,  एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी विजय प्रताप सिंह और आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा भी साथ में थे। इस दौरान आईजी ने मातहत अमले को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के तरीके बताए। ठंडी चीज का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि अस्पतालों में ओवर क्राउड है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। उन्होंने सतर्क होकर सेवाएं देने के निर्देश दिए। आईजी उमेश जोगा ने थानों में इलेक्ट्रिकल केटली, प्लस ऑक्सीमीटर , थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News