पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिल करने में भी महिलाएं आगे
कटनी पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिल करने में भी महिलाएं आगे
डिजिटल डेस्क, कटनी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का क्रम जारी है। सोमवार से नामांकन दाखिल करने भीड़ उमड़ेगी, क्योंकि नामांकन दाखिले की 6 जून अंतिम तिथि है। इस दिन जिला मुख्यालय से लेकर गांवों में मेले जैसा नजारा होगा। जिले में अब नामांकन दाखिल करने में महिलाएं ही आगे हैं। हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों के 60 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों की तस्वीर 10 जून को नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट होगी। जिला पंचायत से लेकर पंच तक महिलाओं के लिए 2991 पद आरक्षित हैं। अब तक 1806 महिलाओं ने नामांकन फार्म भरे हैं। जबकि पुरुषों के 2457 पदों के लिए 1696 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। शनिवार को जिपं सदस्य के लिए 16 पुरुष, 19 महिला, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच के लिए 1005 पुरुषों एवं 1155 महिलाओं नेनामांकन भरे।
चुनाव लडऩे आज तीन बजे तक मौका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पंच, सरपंच, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यार्थिता के लिए नाम.निर्देशन पत्र सोमवार 6 जून की दोपहर 3 बजे तक ही दाखिल किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 7 जून को की जायेगी। संवीक्षा करने के बाद किसी भी वार्ड, ग्राम पंचायत के अभ्यार्थी के नाम निर्देशन पत्र खारिज हो जाने के कारण और एक अभ्यर्थी शेष रह जाये तो प्रकरण को संपूर्ण अभिलेख सहित सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। सुनवाई के लिए सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत सदस्य के लिये कलेक्टर कटनी और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यार्थियों के लिए संभागायुक्त जबलपुर सक्षम अधिकारी होंगे। संवीक्षा के अगले दिन प्रात: 11 बजे तक प्रकरण प्रस्तुत किये जा सकेंगे। जबकि अभ्यार्थियों के नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 10 जून को दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित है। अभ्यार्थियों से नाम वापसी के तत्काल बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार कर 10 जून को ही प्रतीकों का भी आवंटन कर दिया जायेगा।
पंचायत चुनाव के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित
कटनी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों का रंग निर्धारित किया गया है। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 मतपत्र और मतपेटी द्वारा संपन्न होगा। कटनी जिले में पंचायत निर्वाचन का मतदान तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण का मतदान शनिवार 25 जून को विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा विकासखण्डों में होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड बड़वारा और कटनी में द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को होना तय है। जबकि विकासखण्ड बहोरीबंद और विकासखंड रीठी में पंचायत निर्वाचन का मतदान शुक्रवार 8 जुलाई को होगा। तीनों चरणों का मतदान तय तिथि को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा