पंचायत चुनाव: दस हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कर ठोंकी दावेदारी
कटनी पंचायत चुनाव: दस हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कर ठोंकी दावेदारी
डिजिटल डेस्क, कटनी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने अंतिम सात हजार से अधिक नामांकन भरे गए। पंचायत चुनाव जिले भर में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंच एवं पंच पद के लिए कुल 10839 नामांकन फार्म दाखिल हुए। इनमें 5991 महिला एवं 4838 पुरुष उम्मीदवार हैं। अंतिम दिन इतने अधिक नामांकन भरे गए कि दूसरे दिन कागजी प्रक्रिया चलती रही। कई सेक्टरों में कागजी खानापूर्ति का कार्य आधी रात तक चलता रहा। मंगलवार से ही फार्मों की संवीक्षा का कार्य भी शुरू हो गए। शनिवार तक 3502 नामांकन दाखिल हुए थे और अंतिम दिन तक 10791 फार्म जमा हुए। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 10 जून को दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित है। नाम वापसी के तत्काल बाद प्रत्याशियों की सूची तैयार कर 10 जून को ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
जिले की पहली ग्राम पंचायत निर्विरोध
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पडख़ुरी में सरपंच सहित सभी पंचों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। यहां सरपंच सहित 10 पंचों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुए। आठ महिलाएं एवं दो पुरुष पंच चुने जाएंगे। सरपंच पद के इकलौते उम्मीदवार बाबू ग्रोवर के अनुसार क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के सामने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने की मंशा जाहिर की जिस पर उन्होने पूरी ग्राम पंचायत के निर्विरोध निर्वाचन की सलाह दी। जिसे पंचायत के सभी लोगों ने एकमतेन सरपंच सहित पंचों के निर्विरोध निर्वाचन का निर्णय लिया।
जिपं सदस्य पद के लिए 103 नामांकन
उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के 14 वार्डों के लिए जिले में 103 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। वहीं जनपद पंचायत सदस्य पद के 121 वार्डों के लिए 640 नामांकन दाखिल हुए। इसी प्रकार 407 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 2762 और पंच पद के 4 हजार 911 पदों के विरुद्ध 10 हजार 792 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सेक्टर अधिकारी किए गए नियुक्त
जिले मे त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन कटनी द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों में सेक्टर निर्धारित करते हुए सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में निर्मित किये गये सेक्टरों मे सेक्टर अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन के लिये मतदान केन्द्रवार 26 जोन, सेक्टर बनाये जाकर 26 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप 3 अधिकारियों को नियुक्त किया जाकर सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करनें के निर्देश जारी किये गए है। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के मतदान केन्द्रवार 21 जोन, सेक्टर हेतु 21 जोनल सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए हैं और तीन सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। जनपद पंचायत कटनी मुड़वारा में मतदान केन्द्र वार 17 जोन, सेक्टर हेतु 17 जोनल ए सेक्टर अधिकारी व 3 रिजर्व दल तथा जनपद पंचायत बहोरींबंद के मतदान केन्द्रों के 25 जोन, सेक्टर हेतु 25 जोनलए सेक्टर अधिकारी तथा 3 रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत बड़वारा मे मतदान केन्द्र वार 27 जोन, सेक्टर हेतु 27 जोनल, सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये जाकर रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में 4 अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत रीठी के मतदान केन्द्र वार 14 जोन, सेक्टर हेतु 14 जोनल, सेक्टर अधिकारी तथा रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप मे दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।