ओटीपी की नहीं दी जानकारी और खाते से 39 हजार पार
कटनी ओटीपी की नहीं दी जानकारी और खाते से 39 हजार पार
डिजिटल डेस्क ,कटनी ।पास में एटीएम और ओटीपी या खाते के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं देने पर भी एक युवक के खाते से 39 हजार 500 रुपए का आहरण जालसाज कर लिया। स्लीमनाबाद निवासी निलेश यादव के मोबाइल में देर शाम सबसे पहले 9 हजार 500 रुपए की निकासी का मैसेज आया। युवक को यह समझते देर नहीं लगी कि किसी बदमाश की नजर उसके खाते में है। रुपए बचाने के लिए कार्ड को लॉक करने की प्रक्रिया पीडि़त शुरु किया कि इसी दौरान आरोपी तीन-तीन बार में 10-10 हजार रुपए की रकम फिर से निकाल लिए। इसी तरह से शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच बदमाशों ने यह राशि निकाली। इसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। जिसमें युवक ने बताया कि वह एक दिन पहले स्लीमनाबाद एटीएम में पहुंचकर ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट देखा था। दूसरे दिन उसके खाते से आरोपी रुपए पार कर दिए। मंगलवार को एसबीआई शाखा स्लीमनाबाद में भी पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि युवक से सायबर ठगी के संबंध में बैंक से जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई हैं।
अफसर ने हड़पे थे 80 हजार रुपए
बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर रुपए हड़पने वाले तथाकथित अफसर की करतूत लगातार सामने आ रही है। स्लीमनाबाद थाना के देवरी में यह युवक पीएम आवास का परियोजना अधिकारी बनकर पहुंचा था। यहां पर राजेन्द्र कुशवाहा को पीएम आवास की राशि दिलाए जाने की जानकारी दी। इसके एवज में आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा और परिवार के अन्य दो सदस्यों से मशीन में अंगूठा लगवाए थे। जिसके बाद राजेन्द्र कुशवाहा के खाते से 80 हजार रुपए पार हो गए।