ऑपरेशन मुस्कान में 100 नाबालिगों की घर वापसी का टॉरगेट
सतना ऑपरेशन मुस्कान में 100 नाबालिगों की घर वापसी का टॉरगेट
डिजिटल डेस्क, सतना। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लापता बालक-बालिकाओं की घर वापसी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान में जिला पुलिस के द्वारा अब तक 70 बच्चों को दस्तयाब किया जा चुका है। इस अभियान की अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है, जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने यह आंकड़ा 100 तक पहुंचाने का टॉरगेट सभी थाना प्रभारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि शेष बचे दिनों में प्रत्येक थाने की टीम कम से कम एक नाबालिग को खोज निकाले तो आसानी से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उक्त निर्देश उन्होंने गुरूवार शाम को आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान दिए।
10-10 सक्रिय अपराधियों की बनाएं सूची ---
मीटिंग में एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि हर थाने में 10-10 सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर गिरफ्तारी करने के अलावा जिला बदर और सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करें, तो फरार व इनामी बदमाशों की धर-पकड़ में तेजी लाएं। गंभीर अपराधों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए चालान पेश किया जाए। जिला मुख्यालय में आने वाले पीडि़तों की शिकायत वाट्सएप पर भेजी जाती है, उसमें गंभीरता के साथ कार्रवाई करें, तो राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों की जांच तेजी से करते हुए समय-सीमा में प्रतिवेदन पेश करें, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। एसपी ने थानों की साफ-सफाई, टर्न-आउट अच्छा रखने, रिकार्डो के रख-रखाव, महिलाओं, बच्चों एवं एससी-एसटी वर्ग के अपराधों में त्वरित कार्रवाई पर भी जोर दिया।
ये रहे मौजूद ---
मीटिंग में एएसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी, चित्रकूट एसडीओपी प्रभा किरण किरो, नागौद एसडीओपी मोहित यादव, मुख्यालय डीएसपी ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा समेत सभी थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।