ओपीडी फीस १० रुपए, ब्लड शुगर टेस्ट का शुल्क भी बढ़ा

शहडोल ओपीडी फीस १० रुपए, ब्लड शुगर टेस्ट का शुल्क भी बढ़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-11 12:15 GMT
ओपीडी फीस १० रुपए, ब्लड शुगर टेस्ट का शुल्क भी बढ़ा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में विभिन्न सेवाओं के लिए अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेेगा। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में हुई आयुष विभाग रोगी कल्याण समिति की बैठक में पूर्व की दरों में संशोधन कर नए दर निर्धारित किए गए हैं। अब ओपीडी शुल्क 5 रुपए के स्थान पर 10 रुपए और आईपीडी शुल्क 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है। 
     इसी तरह ब्लड शुगर टेस्ट 20 रुपए, स्वर्ण प्राशन 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 30 रुपए, 16 वर्ष तक उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपए निर्धारित किया गया है। पंचकर्म शुल्क तीन दिनों के लिए 50 रुपए ही रहेगा। बैठक में अपर कलेक्टर ने कल्याणपुर औषधालय को खोलने एवं चिकित्सक व स्टाफ  की उपस्थिति नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आगामी 14 मार्च को पुष्य नक्षत्र में कम से कम 50 आंगनबाड़ी के बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशिप्रभा पांडेय, आयुष चिकित्सक डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. वंदना शुक्ला, सहायक संचालक महिला बाल विकास अखिलेश मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 
4.93 लाख के कार्य स्वीकृत
बैठक में पूर्व के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें शेष बची राशि 4 लाख 93 हजार रुपए को व्यय करने के लिए समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया। स्वर्ण प्राशन औषधि एवं उपकरण के लिए 32 हजार 660 रुपए, पंचकर्म सेटअप के लिए 63 हजार 800 रुपए, क्षारसूत्र सेटअप के लिए 84 हजार रुपए,ऑप्थैल्मिक व ईएनटी सेटअप के लिए 18 हजार 850 रुपए, अन्य सामग्री क्रय करने के लिए 31 हजार 900 रुपए तथा विविध कार्यों के लिए 73 हजार 800 रुपए व्यय करने की स्वीकृत प्रदान की गई।

Tags:    

Similar News