स्टेट बार चुनाव में बचे सिर्फ 56 उम्मीदवार

स्टेट बार चुनाव में बचे सिर्फ 56 उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-09 11:58 GMT
स्टेट बार चुनाव में बचे सिर्फ 56 उम्मीदवार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद की 25 सदस्यों की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव मैदान में उतरे 145 में से अब तक कुल 88 उम्मीदवार बाहर हो चुके हैं। एक प्रत्याशी के निर्वाचित होने के बाद अब सिर्फ  56 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार शनिवार को जारी दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती में ग्वालियर के बालकृष्ण शर्मा व संजय सिंह, सीधी के तुलसी प्रसाद पांडे, रतलाम के प्रवीण कुमार भट्ट व रीवा के रिषी कुमार तिवारी एलीमिनेट घोषित होने के कारण चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गये है।
टॉप टेन की मौजूदा सूची में इन्दौर के विवेक सिंह, जबलपुर के मनीष तिवारी, इन्दौर के सुनील गुप्ता, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, इन्दौर के नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के आरके सिंह सैनी,  उज्जैन के प्रताप मेहता, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्र और भोपाल के विजय कुमार चौधरी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News