ऑनलाइन ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, कर्ज देने का झांसा देकर ऐंठे थे 75 हजार

यवतमाल ऑनलाइन ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, कर्ज देने का झांसा देकर ऐंठे थे 75 हजार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-01 13:24 GMT
ऑनलाइन ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, कर्ज देने का झांसा देकर ऐंठे थे 75 हजार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. ऑनलाइन तरीके से कर्ज देने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 75 हजार रुपए ऐंठकर ठगी करने का मामला सामने आया था। मामले में अवधुतवाड़ी पुलिस ने दिल्ली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रविवार की दोपहर की। आरोपी का नाम दिल्ली निवासी परणीत सोनी उर्फ पूंनी (23) बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलमूर्ति नगर आर्णी मार्ग निवासी विजय अटकरे (34) को व्यापार शुरू करने के लिए पैसे की आवश्यकता थी, जिससे उनके भाई ने कर्ज मिलने के संदर्भ में ऑनलाइन जानकारी के लिए सर्च किया, तभी उनके मोबाइल नंबर पर पर्सनल लोन के संदर्भ में एक संदेश आया। जिसमें आरोपी ने खुद का मोबाइल नंबर दिया था। बातचीत करने पर आरोपी ऑनलाइन लोन के लिए वाट्सएप द्वारा आवश्यक कागजात की मांग की। शिकायतकर्ता के भाई ने आरोपी के बताए अनुसार वाट्सएप नंबर पर कागजात हस्ताक्षर कर भेज दिए। तब आरोपी ने 15 लाख रुपए का कर्ज मंजूर होने का झांसा दिया और मासिक किश्त 19001 रुपए भुगतान करने की बात कही।

साथ ही कर्ज की राशि मिलने से पूर्व 2 माह की किश्त पहले भरने की बात कही। शिकायतकर्ता के भाई ने अलग-अलग बैंक खाते में 3 बार 10-10 हजार और एक बार 8 हजार रुपए भेज दिए। जिसके बाद शिकायतकर्ता से भी इसी प्रकार का झांसा देकर 38 हजार रुपए बैंक खाते में डालवाए। इस प्रकार दोनो भाइयों से 75 हजार 502 रुपए ऐंठकर ठगी की। विजय अटकरे (34) की शिकायत पर 1 दिसंबर 2021 को अवधुतवाड़ी पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया था। जांच में आरोपी दिल्ली का होने की बात सामने आई। उसे जांच के लिए यवतमाल बुलाया था। जांच के दौरान आरोपी ने ही यह करतूत किए जाने की बात सामने आई। जिससे अवधुतवाड़ी पुलिस ने दिल्ली निवासी परणीत सोनी उर्फ पूूंनी (23) को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News