मंडियों में गिरे प्याज के दाम, आयकर छापामारी का परिणाम

नाशिक मंडियों में गिरे प्याज के दाम, आयकर छापामारी का परिणाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 16:24 GMT
मंडियों में गिरे प्याज के दाम, आयकर छापामारी का परिणाम

डिजिटल डेस्क, लासलगांव। नाशिक जिले की कृषि उपज मंडी समितियों में गर्मी की प्याज को अधिकतम 3 हजार, 100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला। दूसरी ओर सोलापुर, मोरशी, चंद्रपुर, कर्जत के मंडियों में प्याज को अधिकतम साढ़े चार हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिला है। प्राप्तिकर विभाग की छापामारी के बाद नाशिक जिले के कृषि उपज मंडियों के व्यापारियों में दामवृद्धि का परिणाम देखने की बात कही जा रही है। मुख्य मंडी समितियों में गर्मी की प्याज के दरों में तीन दिनों में साढ़े तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल में कमी आई है। गर्मी की प्याज को स्थानीय मंडी में औसत दाम 2 हजार, 4 सौ रुपए मिला। विगत सप्ताह में नाशिक जिले के पिंपलगांव बसवंत के मंडी समिति में आयकर विभाग की छापामारी होने के बाद जिले की मंडी समितियों में प्याज के दामों में गिरावट आई। सोलापुर, मोरशी, चंद्रपुर मंडी समितियों में चार हजार से चार हजार, छह सौ रुपए प्रति क्विंटल से बिक्री हो रही है।

नीलामी 11 दिनों तक बंद

दूसरी ओर लासलगांव प्याज व्यापारी एसोशिएश ने मंडी समिति को दिए हुए पत्र के अनुसार व्यापारी वर्ग के प्याज गोदाम में कार्य करने वाले मजदूर दीपावली का त्योहार मनाने के लिए अवकाश पर जाने के कारण मंडी समिति के प्याज विभाग का व्यापारी वर्ग ने 8 नवंबर तक नीलामी में शामिल नहीं होने की बात कही है। इससे लासलगांव मुख्य मंडी में प्याज व खेती फसल की नीलामी 11 दिनों तक बंद रहेगी। लासलगांव के मुख्य बाजार समिति में गुरुवार शाम तक गर्मी के प्याज को न्यूनतम 700, अधिकतम 3100 व औसत दो हजार, 400 रुपए का दाम मिला।

दामों का आंकड़े इस प्रकार ( स्त्रोत, पणन वेबसाइट)

लासलगांव- 3,100 रुपए
पिंपलगांव बसवंत -3,400
सोलापुर - 4,500
मोरशी- 4,600
चंद्रपुर -4,000
 

Tags:    

Similar News