सच्ची श्रद्धांजलि : तेरहवीं का कार्यक्रम रद्द कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक लाख रुपए

सच्ची श्रद्धांजलि : तेरहवीं का कार्यक्रम रद्द कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-24 07:13 GMT
सच्ची श्रद्धांजलि : तेरहवीं का कार्यक्रम रद्द कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। कोरोना संकट से बने हालात को देखकर औंढा शहर निवासी राठी परिवार ने एक अनूठा निर्णय लिया। परिवार ने सदस्य के निधन पर तेरहवीं का कार्यक्रम रद्द कर दिया, साथ ही उस कार्यक्रम पर आने वाला खर्च मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान कर दिया। जो मृतक को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में साबित हुए। दरअसल धोंडुलाल राठी की पत्नी शकुंतला राठी का हाल ही में निधन हो गया था, धोंडुलाल राठी और उनके तीन बेटे प्रभुल्लचंद्र, डॉक्टर प्रवीण, प्रसन्नकुमार ने मिलकर इस दुख की घड़ी में देशसेवा का निर्णय लिया।

परिवार ने फैसला किया कि तेरहवीं सहित अन्य सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएं, इसके बाद परिवार की ओर से कोरोना संकट में उबरने के लिए एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा गया। गुरुवार को विधायक संतोष बांगर की उपस्थिति में तहसीलदार पांडुरंग माचेवाड को यह चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीराम राठी, डॉ. विलास खरात, डॉ. विमल बोरा, श्रीनिवास राठी, राधेशाम राठी, सचिन बियाले, सहित परिवार उपस्थित था। 
 

Tags:    

Similar News