सात जुआरियों से कार सहित एक लाख, 14 हजार नगदी जब्त

 नदी किनारे आधी रात लग रहे थे दांव, तीन थानों की पुलिस ने दी दबिश सात जुआरियों से कार सहित एक लाख, 14 हजार नगदी जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-18 12:01 GMT
सात जुआरियों से कार सहित एक लाख, 14 हजार नगदी जब्त

डिजिटल डेस्क कटनी। जबलपुर सहित अन्य जिलों एवं आसपास के क्षेत्र के जुआरी  कटनी को जुआ के लिए सुरक्षित ठिकाना मान कर किस्मत आजमाने आ रहे हैं। पुलिस से बचने ठिकाना बदल-बदल कर जुआ खेल रहे हैं लेकिन पुलिस भी ऐसे पेशेवर जुआरियों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात तीन थानों की पुलिस ने कटनी-शहडोल बॉयपास के घटखिरवा हार में नदी किनारे चल रहे जुआफड़पर दबिश देकर एक लाख, 14 हजार रुपये नगद  एवं एक कार, लैम्प, दरी, ताश के पत्ते बरामद किए। पुलिस ने निजाम खान, राजू गुप्ता, शाहिल खान, विजय सिंह, जावेद मंसूरी, जितेन्द्र लालवानी निहार सोंधिया के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। इसके पहले उमरियापान थाना क्षेत्र के शाहडार के जंगल एवं बाकल थाना क्षेत्र के गौरा के जंगल में जुआ पकड़ा था। 
अंधेरे में दो किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची पुलिस-जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को कटनी-शहडोल बॉयपास के घटखिरवा हार में नदी किनारे जुआ फड़ चलने का इनपुट मिला। जिस पर एसपी ने कुठला, बड़वारा एवं एनकेजे थानों की प्रभारियों के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तीनों थानों के पुलिस बल ने रात के अंधेरे में जंगल में दो किलोमीटर पैदल जुआरियों को पकडऩे में सफलता पाई। तीनों टीमों ने गठित कर चारों ओर से घेराबंदी की। लगभग 100 मीटर से दूर से घटखिरवा हार में नदी के किनारे कुछ लोग लैम्प की रोशनी दिखी। तीनो टीमों ने जुआरियों को चारों से ओर घेर लिया।
किराए की कार से आए थे-
 पुलिस को देखकर जुआरी हक्का-बक्का रह गए और उन्हे भागने का मौका भी नहीं मिला। पकड़े गए जु़आरियों में पनागर, सिहोरा एवं जबलपुर के निवासी बताए गए हैं। मौके पर पुलिस आर्टिगा कार एमपी 20 सीके 9795 भी जब्त की। पुलिस ने बताया कि आरोपी किराए की कार लेकर जुआ खेलने आए थे। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मुचलके पर रिहा किया गया।
 

Tags:    

Similar News